तख्त हरमंदिर उड़ाने की धमकी देने वाला शिंकजे में
मुख्य आरोपित विनय पासवान सिम के साथ गिरफ्तार
24 घंटे में तख्त हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी देने वाला कुख्यात अपराधी विनय पासवान निकला. विनय हत्या, लूट और डकैती जैसे कई संगीन मामलों में शामिल रहा है. कई थानों में इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं.
बता दें कि बीते 28 फरवरी को पटना सिटी के चौक थानाध्यक्ष के मोबाइल पर मैसेज कर 24 घंटा में टाइमबम से तख़्त श्री हरमंदिर साहेब गुरुद्वारा को उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी विनय पासवान को धमकी में इस्तेमाल किये गये मोबाइल सिम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो शातिर विनय पासवान ने अपनी पहली पत्नी पूनम देवी को फंसाने की नीयत से उसके आईडी (पहचान पत्र ) पर मोबाइल का सिम खरीदा था और मोबाइल में उस सिम का इस्तेमाल कर चौक थानाध्यक्ष के मोबाइल पर श्री हरमंदिर को टाइम बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज दिया था.
क्या कहा आरोपित विनय पासवान ने-
पुलिस की मानें तो इसके पहले भी पटना जंक्शन और पटना सिटी सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी इसी ने दी थी. पुलिस का कहना था कि इसके गैंग में पांच लोग शामिल हैं और इस मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर कई अन्य घटनाओं का अंजाम देने वाला था पर पुलिस ने इससे पहले ही इसे गिरफ्तार कर लिया. कड़ी पूछ ताछ पर इसने सारी सच्चाई का खुलासा करते हुए छिपाया गया सिम के सम्बन्ध में भी जानकारी दी. पुलिस ने रानीपुर स्थित रेलवे लाइन के पास से पत्थर में छिपाया गया मोबाइल सिम को बरामद किया. पुलिस इसके गैंग के अन्य लोगों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पटनासिटी से अरुण
ये भी पढ़ें-