10 एकड़ में बनेगा गुरु गोविन्द सिंह पार्क और म्यूजियम

By pnc Sep 3, 2016

DSC_0120गुरुगोविंद सिंह जी की 350वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री द्वारा एक यादगार स्मारक पार्क बनाने हेतु 10 एकड़ जमीन चिन्हित करने का निदेश दिया गया था ताकि इसमें गुरू गोविंद सिंह जी की याद में मेमोरियल, म्यूजियम, पार्क तथा अन्य आवश्यक संरचनाओं का निर्माण कराया जा सके. मुख्यमंत्री के आदेश के आलोक में आयुक्त द्वारा पटना सिटी SDO और DCLR को भूमि चिन्हित करने का निदेश दिया गया था, जिसके आलोक में अनुमंडल प्रशासन द्वारा भूमि चिन्हित किया गया था. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनन्द किशोर ने इन विकल्पों का निरीक्षण करने के उपरान्त बाजार समिति में स्थित 10 एकड़ जमीन का चयन किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी तथा उप समाहर्ता भूमि सुधार को निर्देश दिया कि इस 10 एकड़ जमीन का नजरी नक्शा के साथ जमीन का सीमांकन कर प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करें, ताकि माननीय मुख्यमंत्री के निदेश के आलोक में इस जमीन पर गुरू गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती के अवसर पर पार्क के साथ-साथ म्यूजियम, स्मारक बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जा सके.
आयुक्त आनन्द किशोर ने उप समाहर्ता भूमि सुधार को निर्देश दिया कि बाजार समिति स्थित जमीन का एक सप्ताह के अन्दर बाजार समिति से पर्यटन विभाग को हस्तान्तरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें, इस जमीन को स्मारक पार्क विकसित करने हेतु पर्यटन विभाग को सौंपने हेतु कैबिनेट से मंजूरी प्राप्त करने की कार्रवाई की जा सके। बाजार समिति स्थित चयनित जमीन गुरू का बाग के समीप है, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी.




By pnc

Related Post