नोट्रेडेम एकैडमी पटना एवम बीआईटी मेसरा- पटना बी . टेक . की छात्रा नैनी सिंह का राष्ट्रीय सेवा योजना कैडेट में हुआ चयन
मुजफ्फरपुर की रहने वाली नैनी सिंह मां बाप की है एकलौती संतान
26 जनवरी को राजपथ नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में होंगी बिहार का चेहरा
फुलवारी शरीफ ।। बिहार की होनहार पुत्री बीआईटी मेसरा- पटना केंपस की द्वितीय वर्ष बी . टेक . की छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक के रूप में चयनित नैनी सिंह अशोक राजपथ पर 26 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए दल में बिहार का चेहरा होंगी. राष्ट्रीय सेवा योजना के बिहार के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं गणतंत्र दिवस परेड के बिहार के छात्रों प्रतिनिधियों के संयोजक मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रो. मुनेंद्र कुमार सिंह एवं बीआईटी मेसरा पटना के संयोजक प्रोफेसर श्रीधर कुमार ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बीआईटी मेसरा कैंपस की द्वितीय वर्ष बी . टेक . की छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक , सुश्री नैनी सिंह का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेट के रूप बिहार की एकमात्र छात्र प्रतिनिधि के रूप में अशोक राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया.
सुश्री नैनी सिंह , बिहार के दाउदपुर कोठी मुजफ्फरपुर जिला निवासी नरेंद्र कुमार एवं श्वेता सिंह की एकमात्र संतान हैं जिन्हें बिहार के प्रतिनिधि के रूप में अपनी पुत्री पर गर्व है. सुश्री नैनी सिंह की शिक्षा बिहार के नोट्रेडेम अकादमी , पटना से हुई है. बीआईटी मेसरा पटना के निदेशक डॉ अरविंद कुमार , राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे संयोजक प्रोफेसर श्रीधर कुमार , डॉ सुरेश यादव , डॉ प्रेमलता , सिंह डॉक्टर पीसी श्रीवास्तव एवं सहायक कुलसचिव तृषा कुमार , सभी एवं शिक्षकेतर पदाधिकारियों ने नैनी सिंह को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी एवं इसे बिहार एवं बीआईटी मेसरा पटना कैंपस के लिए एक अविस्मरणीय उपलब्धि बताया .
अजीत