पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट पर गंगा में 5 बच्चे डूब गए. गंगा में स्नान करने के दौरान ये हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे एक ही जगह के हैं. हाजीपुर-पटना पीपा पुल के पास गायघाट में ये हादसा हुआ.
पुलिस मौके पर पहुंची जहां लोगों का गुस्सा उफान पर है. गुस्साए लोगों ने पीपा पुल भी जाम कर दिया है. लापता बच्चों की तलाश जारी है. डूबते हुए पोस्टल पार्क निवासी एक युवक को बचाया गया है. बचाए गए युवक से बात की patnanow की टीम ने-
क्या कहा पुलिस ने इस हादसे पर-
ताजा जानकारी के मुताबिक गोताखोर की मदद से एक को बचा लिया गया जबकि तीन लड़कों के शव बरामद किए गए हैं. एक लड़के की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक तीन लड़के गंगा में नहा रहे थे कि अचानक वे डूबने लगे. उन्हें बचाने उतरे 2 अन्य लड़के भी डूब गए. इनमें से एक किसी तरह बाहर निकल आया. लेकिन बाकी 4 को डूबने से नहीं बचाया जा सका. इनमें से तीन पटनासिटी के डंका इमली के रहने वाले थे जबकि एक पोस्टल पार्क का रहने वाला है.
पटना सिटी से अरुण