हथियार के बल पर महिला को घर से उठाया और फिर…

By Amit Verma Mar 4, 2017
पटना के फुलवारी में दबंगों की करतूत
पिस्टल के बल पर महिला को घर से उठाया
खेत में ले जाकर किया गैंगरेप
पुलिस ने 6 युवकों को लिया हिरासत में
भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च, थाने का भी किया घेराव




पटना के फुलवारी शरीफ़ के गोनपुरा में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक प्राथमिक जांच में शराब पीने के बाद बहके युवकों ने गांव की एक महिला को घर से पिस्टल के बल पर उठा लिया और खेतों में ले जाकर गैंगरेप किया.

मामला धूपारचक गाँव के समीप नहर पर स्थित मुसहरी का है जहां बीती रात हथियार के बल पर एक 35 साल की दलित महिला को घर से अगवा कर पास के खेत में ले जाकर धुपारचक गाँव के ही 4 दबंग युवकों ने गैंगरेप किया. महिला के विरोध करने पर दबंगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई भी कर दी जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और लोग हो हंगामा करने लगे. खबर मिलते ही फुलवारी शरीफ थानेदार धर्मेन्द्र कुमार दल बल के साथ पहुंचे और पीड़ित को महिला पुलिस के हवाले कर मेडिकल के लिए भिजवाया. थानेदार ने पीड़ित के बयान पर धुपारचक गाँव में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए आधा दर्जन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछ्ताछ कर रही है.

वारदात की जगह से पुलिस को प्लास्टिक के ग्लास और नमकीन के रैपर भी बिखरे मिले हैं. संभवतः दुष्कर्मियों ने वहां जमकर शराब पी और नशे में महिला की इज्जत को तार तार कर दिया. भाकपा माले नेताओं ने पीडिता के साथ बलात्कार करने वालों दबंगो की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर में विरोध मार्च निकाला. माले कार्यकर्ताओ ने माले विधायक महबूब आलम और सुदामा प्रसाद  के नेतृत्व में फुलवारी शरीफ थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

फुलवारी शरीफ एएसपी राकेश कुमार ने भी घटनास्थल पर जाकर मामले की पड़ताल की और थाने में पीडिता के बयान दर्ज किया. थानेदार धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में सूचना मिलते ही त्वरित करवाई करते हुए आधा दर्जन युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस टीम नामजद अरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पीडिता के बयान के आधार पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर तफ्शीश में जुटी है. 
इस मामले में गर्दनीबाग़ सरकारी अस्पताल की प्रभारी चिकित्सक डॉ मंजुला सिंह ने बताया कि पीड़ित के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित की पूरी जाँच के बाद सैम्पल को PMCH भेजा गया है. 
इधर भाकपा माले विधायक महबूब आलम और सुदामा प्रसाद ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के राज में दलितों , अकिलियतों , पिछड़ों के साथ लगातार बलात्कार , हत्या और लूट की वारदात हो रही है. उन्होंने कहा कि जो दलित शोषित परिवार वर्षो से नहर और सरकारी चाट की जमीनों में बसे हैं उन्हें सरकार के इशारे पर हत्या और बलात्कार कर प्रताड़ित किया जा रहा है ताकि दलित पिछड़े अपना घर बार छोड़कर भाग जाएं.
रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत

Related Post