पटना में पकड़े गए तीन शातिर
लग्जरी गाड़ियों की लॉटरी लगने का देते थे झांसा
झांसा देकर रूपए लेकर हो जाते थे फरार
SSP मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार शातिरो में वलीउल्लाह रेयाज पिता रेयाज अहमद , शहीद रजा पिता अलाउद्दीन और नीतीश कुमार पिता कंचन सिंह शामिल हैं. इस गिरोह के शातिर सदस्य पहले मोबाइल नम्बर एकत्र करते हैं उसके बाद कॉल करके यह झांसा देते हैं की आपको लाखों की लॉटरी लगी है या स्कॉर्पियो, फॉर्चुनर या अन्य कोई लग्जरी वाहन की लॉटरी लगने के बारे में बताकर पहले आपको एक अकाउंट नम्बर देते हैं. अकाउंट में शातिर सदस्य अपना जाल फैलाते लॉटरी में जीती हुयी रकम का 25 प्रतिशत राशि जमा करा लेते हैं . इसके बाद भी कोई न कोई बहाना बनाकर आपसे रकम एंठते रहते हैं . पुलिस इन शातिर अपराधियों से इनके गिरोह के अन्य शातिरों के बारे में जानकारियां जुटा रही है.
फुलवारीशरीफ से अजीत