बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लेने मनेर पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को कई राहत शिविरों का निरीक्षण किया. तेजस्वी यादव ने राहत शिविरों में किए जा रहे काम के लिए जिला प्रशासन की सराहना की. वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री ने भी जिले में आपदा प्रबंधन कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में पटना जिले ने सर्वप्रथम राहत कार्य प्रारंभ
किया और यहां बड़ी संख्या में राहत शिविर का संचालन किया जा रहा है. विशेष रुप से राहत केन्द्रों में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र और स्कूल की तारीफ की.
इससे पहले डीएम संजय अग्रवाल ने दानापुर, मनेर और बिहार विद्यापीठ राहत शिविर का निरीक्षण किया. राहत शिविरों में शुद्ध पेयजल के लिए लगाए गए मशीन का पानी पीकर डीएम ने खुद इसकी शुद्धता की जांच की. दानापुर के बलदेव हाई स्कूल राहत शिविर में एक्यूप्रेशर और एक्यूपंचर से लोगों के इलाज के लिए कैंप लगाया गया है.