पटना में आठ और नये मरीज

By dnv md Apr 23, 2020 #corona update #PATNA NOW

बिहार में कोरोना अब तेजी से फैल रहा है. लेटेस्ट जानकारी के अनुसार पटना के खाजपुरा में आठ और नए पेशेंट जिले हैं. इनमें से 6 एक ही परिवार के हैं जबकि 2 अन्य इनके किरायेदार हैं. पटना में इसके साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या 24 हो गई है. इससे पहले गुरुवार को कोरोना ने कैमूर में भी दस्तक दे दी. कैमूर के चैनपुर में पहले ही दिन 8 लोग संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के मुताबिक कैमूर में 5 पुरुष जिनकी उम्र 4,12,17,24 और,35 वर्ष है और 3 महिलाएं जिनकी वर्ष 17,18 और 18 वर्ष है, सभी एक ही परिवार के चैनपुर, कैमूर के निवासी हैं. ये सभी कोरोना पॉजिटीव के संपर्क में आये थे. वहीं एक अन्य 20 वर्षीय युवक गोरियाकोठी, सिवान का निवासी है.

इधर सासाराम में भी 6 नये मामले सामने आए हैं. वहीं मुंगेर के जमालपुर में गुरुवार को चार और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उसके साथी मुंगेर बिहार के टॉप पर पहुंच गया है अब बिहार में सबसे ज्यादा कोरोणा के मामले मुंगेर और नालंदा से हैंं. दोनों जगह पर अब 31-31 पेशेंट हैं. उनके बाद दूसरा नंबर पटना का है जहां भाई 24 कोरोना मरीज हैंं.




इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी है कि अब तक बिहार में 69,45,955 घरों की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग हो चुकी है. इसमें कुल 3,78,22,472 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है. कोरोना वायरस पॉजिटिव 170 मरीज मिले हैं, जिनमें से 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2 लोगों की मौत हुई है.

PNC

By dnv md

Related Post