एक प्लेटफार्म पर तीन फैशन शो का दिखेगा जलवा

By Amit Verma Sep 10, 2016

राजधानी में एक बार फिर फैशन शो के जलवे लोगों को देखने को मिलेंगे .एक ऐसा फैशन जिसका मकसद है बिहार में फैशन और टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देना. बिहार के डिजाइनर इस शो के जरिए अपनी क्रिऐटीबिटी को कई कलेक्शन के जरिए प्रस्तुत करेंगे. यह शो रविवार को आयोजित किया गया है.




क्या होगा नया –
पहली बार पटना में एक ऐसे शो का आयोजन किया जा रहा है जहाँ एक प्लेटफार्म पर तीन फैशन शो देखने को मिलेंगे. डिजाइनर के डिजाईन किए हुए कपड़ों में 22 मॉडल्स रैम्प पर वॉक करेंगी. जिसमे ऑटम, विंटर कलेक्शन में वेस्टर्न वेयर से लेकर ट्रेडिशनल वेयर तक के कलेक्शन पेश किए जाएंगे. रैम्प पर कुछ खास कलेक्शन भी नज़र आएंगे जिसमें जूट और मैट से बने कपड़े शामिल है.

तीन डिज़ाइनर लेबल रैंप पर अपना जलवा बेखेरेंगे Amour,Angse, और Batch Plus.

सबसे पहला शो बैच प्लस का है जिसका समय 3 बजे  रखा गया है.जहाँ डिज़ाइनर गुंजन अपने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर फ्यूचर बेस्ड कलेक्शन पेश करेंगे. इस कलेक्शन में जूट, मैट, पेपर, मेटलिक शीट से बने कपड़े रैंप पर नज़र आएंगे और साथ ही अपने मगध महोत्सव के थीम बेस्ड कलेक्शन भी पेश करेंगे.दूसरा शो डिजाईन लेबल ‘Angse’ का शाम 6 बजे होगा.जिसके डिज़ाइनर आशीष अपने थीम पीकॉक के साथ रैंप पर उतरेंगे. इसी थीम पर मॉडर्न से लेकर ट्रेडिशनल वियर के कलेक्शन से वो रैंप पर जलवा बिखेरेंगे.

ग्रैंड फिनाले शो रखा गया है शाम के 8 बजे जिसमें डिज़ाइनर लेबल Amour से डिज़ाइनर अभिजीत  अपना कलेक्शन रैंप पर प्रस्तुत  करेंगे. अभिजीत का थीम है मॉडर्न-विंटेज. जिसके साथ अभिजीत अपने बनाए मॉडर्न कलेक्शन में विंटेज एम्ब्रायडरी पेश करेंगे. इनके कलेक्शन में हैंडलूम से लेकर मधुबनी तक की झलक रैंप पर दिखेगी.साथ ही  फ्लोरल जेवेलेरी भी यहाँ एक खास अट्रैक्शन होगा. पूनम भी अपना कलेक्शन सबके सामने रखेंगी. इसके अलावा कॉरपोरेट और पर्सनल गिफ्टिंग के भी कलेक्शन नज़र आएंगे. साथ ही कुछ डिज़ाइनर ब्रांड्स भी एक्जीबिशन  एरिया में दिखेंगे.रैंप शो को कोरियोग्राफ किया है मिस्टर शानू ने. जो शहर के जाने माने कोरियोग्राफर है, और कई फैशन शो में ट्रेननिंग दे चुके है.

यह शो ई थ्री इवेंट्स एंड मैनेज्मेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने ओर्गनाइज किया है. ई थ्री इवेंट्स एंड मैनेज्मेंट्स ने सोशल कॉज के तहत के PCF( Peoples care foundation) से हाथ मिलाया है. ये फाउंडेशन भिखारियों के लिए भी काम करता है. जिसमें भिखारियों को कपड़ा पहनाने के लिए फैशन रनवे उनका सहियोग कर रहा है और पटनावासियों को आगे आने की अपील भी कर रहा है ताकि वो इन जरुरतमंदो को कपड़े डोनेट करें. फैशन रनवे E3 का ये आईडिया इस सोच के साथ सामने आया कि बिहार में फैशन और टेक्सटाइल इंडस्ट्री की अपार  संभावनाओ के साथ भी ये पीछे है. चाहे हम सिल्क की बात करे लिनन की हैण्डलूम की या आर्टिस्टिक वर्क जैसे मधुबनी पेंटिंग, सुजनी आर्ट, पॉटरी वर्क, टिकुली आर्ट या सिक्की आर्ट की . बिहार में ऐसी कई कलाएँ है जो सामने नहीं आई या उसे उतनी एहमियत नहीं दी जाती . इसी आईडिया पर काम करते हुए E3 इवेंटस एंड मनागेमेंट्स के जीतेन्द्र ने ये कोशिश की है एक प्लेटफार्म प्रोवाइड करने की. जहाँ  बिहार के डिजाईनर जो इंडिया और अब्रॉड से पढ़ कर आए है उनको एक साथ लाया गया है ताकि वो अपनी कला का प्रदर्शन कर बिहार और पटना के लोगो में यहाँ की कला के प्रति रुझान ला सके और बिहार में फैशन इंडस्ट्री को बढ़ावा मिले.

www.e3india.in

Related Post