मंगलवार को बिहार कैबिनेट ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा पैसला लेते हुए पटना स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. ये सेंटर हैं- पाटलिपुत्र स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन और सेंटर फॉर रिवर स्टडीज.
इन सेंटर की स्थापना पर करीब 1.13 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके साथ ही आर्यभट्ट ज्ञान विवि में बनने वाले तीन शासी निकायों के लिए डाटा बेस प्रशासक की नियुक्ति भी की जाएगी.