बेरोजगार पति ने की अपनी डॉक्टर पत्नी की पिटाई
दो साल के बेटे को लेकर हुआ फरार
अगमकुआं थाना में पति, सास, ससुर और दोस्तों पर मामला दर्ज
पटना के अगमकुआं थाना इलाके में एक बेरहम पति ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर पहले अपनी डॉक्टर पत्नी बेहोश कर दिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद अपने 2 साल के बेटे को लेकर फरार हो गया. लोगों को मामले की जानकारी तब हुई जब 7 साल की बेटी ने सूचना दी. लोगों ने पीड़ित को बेउर के 70 फीट के एक निजी नर्सिंग होम के ICU में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ है.
डॉक्टर पत्नी के बयान पर पति, सास, ससुर और पति के दोस्तों पर प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले में डॉक्टर बंदना कुमारी के मामा राजकुमार ने बताया कि 14 साल पहले बंदना का प्रेम विवाह अलोक कुमार से हुआ था. उनको एक बेटी और 2 साल का एक बेटा है. राजकुमार ने बताया कि आलोक बेरोजगार होने के कारण डॉक्टर पत्नी से पैसे मांगता था और नहीं देने पर मारपीट भी किया करता था. आलोक एक केन्द्रीय मंत्री का रिशतेदार भी है. एक माह पहले केन्द्रीय मंत्री ने दोनों परिवारों के बीच समझौता भी कराया था. फिर भी आलोक अपनी आदत से बाज नहीं आया और मारपीट करता रहा.
ताजा घटना के बारे में उन्होंने बताया कि डॉ बंदना परसा (सारण) PHC से ड्यूटी से लौटी तो आलोक और उसके दोस्तों ने पकड कर बेहोशी का इंजेक्शन देकर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद आलोक दो वर्षीय बेटा बिटटु को लेकर फरार हो गया.
डा बंदना मूल रूप से हाजी पुर की रहने वाली है. वह वर्तमान में भूतनाथ रोड कंकड़बाग में रहती हैं. बेउर थानेदार घरीन्द्र पांडेय ने बताया कि अगमकुआं का मामला है. वहां की पुलिस ने नर्सिंग होम में आकर पीड़िता से बयान लिया है.
रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत