पटना के पुराने हड़ताली मोड़ से लोहे का गेट हटेगा. इसके लिए पटना डीएम ने बुधवार को आदेश जारी किया है. पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल बुधवार को हड़ताली गेट पहुंचे और गेट की उपयोगिता को लेकर ट्रैफिक एसपी, पथ निर्माण विभाग और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ चर्चा की. वर्तमान समय में इसकी कोई उपयोगिता नहीं रह गई है क्योंकि अब धरना और प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में जगह दी गई है.
दरअसल पहले ये जगह हड़ताली चौक के तौर पर जानी जाती थी. धरना और प्रदर्शन के लिए यहां लोग एकत्र होते थे. तब 1992-93 में इस गेट का निर्माण कराया गया था. इसके अलावा हड़ताली चौक पर एक कंट्रोल रुम भी बनाया गया था. लेकिन बाद में घरना स्थल आर ब्लॉक शिफ्ट हो गया और इसके बाद गर्दनीबाग. इसलिए अब यहां ना तो लोहे के गेट और ना ही कंट्रोल रुम की कोई जरुरत रह गई है.
इसके अलावा लोहिया पथ टक्र के तहत फ्लाई ओवर निर्माण और बेली रोड के चौड़ीकरण में भी इस गेट के कारण दिकक्त आ रही थी. इसलिए पटना डीएम ने इन दोनों को हटाने का निर्देश जारी किया है.