11 जनवरी तक आठवीं तक के बच्चों को राहत, डीएम ने जारी किया आदेश

पटना।। डीएम अंकल का आदेश जारी हो गया है. न सिर्फ बच्चों बल्कि उनके पेरेंट्स को भी जिलाधिकारी के आदेश का बेसब्री से इंतजार था. पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 11.01.2025 तक प्रतिबंध डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने लगाया है.

आदेश के मुताबिक वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाहन 09.00 बजे से अपराह्न 03.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं. बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा.




पटना डीएम ने कहा कि जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुयी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.

पटना के अलावा मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने भी बिल्कुल ऐसा ही आदेश जारी किया है. मुजफ्फरपुर जिले में भी आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की कक्षाएं 11 जनवरी तक स्थगित रहेगी.

pncb

Related Post