भीड़भाड़ वाले इन मार्केट कांप्लेक्स को खोलने पर रोक

पटना में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए डीएम कुमार रवि ने अपने पहले के आदेश में संशोधन किया है और एक नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार, कंटेनमेंट जोन के निकट होने अथवा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में होने के कारण निम्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले दुकानेंं नहीं खुलेगीं-




बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में हरिहर चैंबर

कोतवाली थाना अंतर्गत चांदनी मार्केट और मौर्या कंपलेक्स

पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईंटोला रोड मार्केट

शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा बाजार मार्केट

हवाई अड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा बाजार,राजा बाजार, खाजपुरा बाजार और जगदेव पथ बाजार

श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्मा सेंटर मार्केट

गर्दनीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत चितकोहरा मार्केट

कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत चूड़ी मार्केट

पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथुआ मार्केट,खेतान मार्केट और बाकरगंज मार्केट

परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरथौल बाजार, परसा, इतवारपुर बाजार

इनके अलावा सूत्रों के अनुसार महाराजा कॉम्प्लेक्स और हरनिवास कॉम्प्लेक्स को भी खोलने पर रोक लग सकती है.

जिलाधिकारी कुमार रवि ने से इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी / थानाध्यक्ष को दिया है. आपको बता दें कि शुक्रवार से पटना में निजी दफ्तर खुलने वाले हैं। उनके साथ रिपेयरिंग और मरम्मत की कई दुकानें भी खुलेंगी. जिनमें प्रमुख रूप से मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, हार्डवेयर,ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक शॉप प्रमुख हैंं. डीएम के आदेश के मुताबिक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को निजी दफ्तर और ये दुकानें खुलेंगी. हालांकि ऑटो गैरेज अब प्रतिदिन खुलेंगे.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post