इन लफंगों का रद्द होगा DL , पढ़ाई और नौकरी से भी होंगे वंचित

पटना DM संजय कुमार अग्रवाल ने बाइकर्स गैंग के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि इनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल होगा. इस गैंग में शामिल छात्रों के शिक्षण संस्थान की जानकारी प्राप्त कर संबंधित संस्थान से उनके नामांकन को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही गैंग में शामिल छात्रों/असामाजिक तत्वों के नाम से ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक का रजिस्ट्रेशन और नंबर भी रद्द करने की कार्रवाई का आदेश डीएम ने दिया है.
बता दें कि पटना शहरी क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर असामाजिक तत्वों/छात्रों द्वारा लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार की खबरें लगातार मिल रही थीं. डीएम ने बाइकर्स गैंग पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु थाना स्तर पर कड़ी  कार्रवाई का सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है. डीएम ने ऐसे लफंगों या उनके परिवार के नाम पर जारी आर्म्स लाइसेंस की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही थानाध्यक्ष को निदेश दिया कि गैंग के शामिल छात्रों के संबंध में सभी थाना को संसूचित किया जाय कि ताकि किसी भी थाना से उनका चरित्र सत्यापन आदि प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं किया जा सके एवं उन्हें सरकारी नौकरी से वंचित किया जा सके.

पटना पुलिस ने कल बाइकर्स गैंग के 20 लफंगों को पकड़ा है और इनसे पूछताछ की जा रही है. हाल के दिनों में राजधानी में चोरी, छिनतई, छेड़खानी, हुल्लड़बाजी, बाइक चोरी और चेन स्नैचिंग की घटनाओं में इनका हाथ रहा है.




पटना SSP मनु महाराज के निर्देश पर पीरबहोर थाना इलाके के अलग-अलग जगहों से इन्हें पकड़ा गया है. मनु महाराज ने बताया कि पटना पुलिस की विशेष टीम की इन लफंगों पर काफी समय से नजर थी और इनकी सोशल साइट पर गतिविधियों की खास पड़ताल के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

क्या कहा पटना एसएसपी ने-

पुलिस ने इनके पास से हथियार औरचोरी की बाइकें भी बरामद की हैं. माना जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई और DM के सख्त आदेश के बाद पटना में बाइकर्स गैंग के उत्पात पर लगाम लगेगी.

Related Post