पटना में भीषण गर्मी और लू की वजह से 18 जून तक सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. पटना डीएम ने आज आदेश जारी किया है. इस दौरान प्री स्कूल और आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.
पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के आदेश के मुताबिक 12वीं कक्षा तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. यह रोक 12 जून से 18 जून तक के लिए प्रभावी होगी.
आपको बता दें कि पटना समेत पूरे बिहार में जबरदस्त गर्मी और लू प्रकोप है. हीट वेव की वजह से पटना में जहां तापमान 44 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया है. वही बिहार के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री और 44 डिग्री के बीच है जिसकी वजह से हीट स्ट्रोक की संभावना बढ़ गई है. बच्चों के स्वास्थ्य पर भीषण गर्मी का प्रकोप होने की आशंका के मद्देनजर पटना डीएम ने 18 जून तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाई है. हालांकि गर्मी की छुट्टी की वजह से ज्यादातर स्कूल बंद हैं.
pncb