11.45 के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक

बढ़ते तापमान और हीटवेव को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए आदेश जारी कर दिया है. पटना जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को सुबह 11:45 तक ही संचालित करने का आदेश डीएम चंद्रशेखर सिंह ने दिया है. यह आदेश 18 अप्रैल से लागू होगा. दरअसल पटना समेत पूरे बिहार में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. पूरे राज्य में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रह रहा है. इतनी गर्मी और लू की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि सभी शैक्षणिक संस्थानों का संचालन सुबह 11:45 तक ही होगा.

pncb




By dnv md

Related Post