मांग कर नहीं, कमा कर खाने का मिलेगा प्रशिक्षण

By Amit Verma May 24, 2017

पटना की हृदयस्थली में बैठकर भीख मांगने वाले 59 भिखारियों को आज नया आशियाना मिल गया. डीएम संजय अग्रवाल की पहल पर इन्हें पुनर्वासित करने के अभियान के तहत इन सभी को पुनर्वास केन्द्र भेज दिया गया. पुनर्वास केन्द्र में इन्हें भोजन, आवास, कपड़े और मेडिकल की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही वैकल्पिक रोजगार के लिए इन्हें ट्रेनिंग भी दिया जाएगा.




शांति कुटीर, सेवा कुटीर एवं खुला आश्रय में भेजे गए इन भिखारियों को बुधवार को पटना स्टेशन, महावीर मंदिर और विभिन्न ट्रेनों में भीख मांगते हुए पकड़ा गया. पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत पिछले 10 दिनों से सर्वेक्षण करवाया और विशेष टीम के द्वारा काउन्सिलिंग करवायी गई तथा भीख मांगने के कारण आदि की जाँच करवायी गई. यह भी जाँच करवायी गई कि किसी दलाल अथवा गैंग के माध्यम से तो ये भीख नहीं मांग रहे हैं. इसके बाद आज सुबह 11.00 बजे से गुप्त तरीके से दण्डाधिकारी, पुलिस बल के साथ इन्हे विभिन्न गृहों में पुनर्वासित किया गया. 59 भिखारियों में से 15 महिलाओं को शांति कुटीर, पाटलिपुत्रा, 37 पुरूषों को सेवा कुटीर, राजवंशीनगर एवं 7 बच्चों को खुला आश्रय डाॅर्ड, एसपी वर्मा रोड में पुनर्वासित किया गया.

Related Post