सबसे बड़ी इकोफ्रेंडली रंगोली का प्रमाण पत्र पटना डीएम को

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | जिलाधिकारी कुमार रवि को India Book of Records के द्वारा Biggest Eco-Friendly Rangoli (सबसे बड़ी इकोफ्रेंडली रंगोली) का प्रमाण पत्र मिला. बृहस्पतिवार दिनांक 08 अगस्त को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा पटना जिला में लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के दौरान बनाई गई Biggest Eco-Friendly Rangoli (सबसे बड़ी इकोफ्रेंडली रंगोली) का India Book of Records द्वारा प्रमाण-पत्र पटना के डीएम कुमार रवि को प्रदान किया गया.
जैसा कि मालूम है, गत लोकसभा चुनाव के दौरान स्वीप गतिविधि के तहत् मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पटना के गाँधी मैदान में विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाई गई थी जिसका आकार लम्बाई में 260 मीटर तथा चौड़ाई में 160 मीटर (कुल क्षेत्रफल 41600 वर्ग मीटर) था. इस कार्य में जिला प्रशासन के कई विभागों का समन्वय एवं सहयोग रहा था. इस कार्य में मुख्य रूप से पटना के आर्ट्स काॅलेज के छात्र-छात्राओं एवं आँगनवाड़ी सेविकाओं ने अपना श्रमदान किया था तथा इसे बनाने में लगभग 15 दिनों का समय लगा था.
पटना के जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के अनुसार पटना डीएम के मार्गदर्शन में प्रतिदिन लगभग 150 की संख्या में छात्रों एवं सेविकाओं ने उपस्थित होकर समर्पित भावना से कार्य किया, जिसके कारण उक्त इकोफ्रेंडली महारंगोली बनाना सम्भव हो सका. उपरोक्त रंगोली को इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड में सबसे बड़े इकोफ्रेंडली रंगोली के रूप में दर्ज किया गया है. उक्त रिकार्ड जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पटना कुमार रवि तथा जिला प्रशासन, पटना की टीम के नाम दर्ज करते हुए उन्हें निम्न सर्टिफिकेट से नवाजा गया हैः-
BIGGEST ECO-FRIENDLY RANGOLI’
The record for drawing the biggest eco-friendly rangoli measuring 41,600 sq. meters made with natural colours and wood shavings was set by Kumar Ravi, IAS (born on June 12, 1979), District Magistrate & Collector of Patna District, Bihar with a team of District Administration, Patna. The rangoli was made at the Gandhi Maidan in Patna, Bihar in between May 2 to 15, 2019. The aim was to create awareness amongest the voters to cast their votes in the Lok Sabha General Election 2019.

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच0आर0 श्रीनिवास,जिलाधिकारी कुमार रवि के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी आर0 निलय तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, पटना-सह-नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग भारती प्रियम्बदा उपस्थित थे.




By Nikhil

Related Post