पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया. दधीचि अंगदान समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल को नेत्रदान एवं रक्तदान में सराहनीय योगदान के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया.
जिले में अपने काम और जरुरतमंद लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध पटना के डीएम संजय अग्रवाल ने पिछले साल ‘ऑपरेशन जिंदगी’ के जरिए एक नई क्रांति की शुरुआत की थी. आज ये मुहीम एक आन्दोलन का रुप ले चुकी है. ’ऑपरेशन जिन्दगी’’ के तहत अबतक 2500 लोगों ने रक्तदान किया है जबकि 2000 व्यक्तियों ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा है.
बता दें कि ’’ऑपरेशन जिन्दगी’’ के तहत प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों से मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए गरीब लोगों को पटना लाया जाता है तथा सरकारी खर्च पर पूरा इलाज कराकर लेंस एवं चश्मा मुहैया कराते हुए सरकारी वाहन से उन्हें उनके घर भेजा जाता है. ’’ऑपरेशन जिन्दगी’’ के तहत अबतक 8000 मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया जा चुका है, इससे हजारों लोगों की जिन्दगी में रौशनी आयी है.