Breaking

छठ घाटों पर सफाई और सुविधाओं के लिए काम में तेजी लाने के निर्देश

By Amit Verma Oct 10, 2017 #CHHATH GHAT #patna dm

बिहार का महापर्व छठ नजदीक है. इसे लेकर पटना जिला प्रशासन ने घाटों को तैयार करने की कवायद तेज कर दी है. पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल आज घाटों पर मूलभूत सुविधाओं के विकास और अन्य व्यवस्थाओं के लिए चल रहे कार्यो की समीक्षा कर रहे हैं.




DM ने घाट के लिए बनायी गई सभी 21 टीमों को कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया है और कार्य में रूचि नहीं लेने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. डीएम का सख्त निर्देश है कि दिवाली से एक दिन पहले तक ये सभी काम पूरे कर लेने हैं. सभी घाटों पर चाक-चौबन्द व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को हर दिन घाटों का निरीक्षण और फोटो वाट्ए-एप करने का निर्देश डीएम ने दिया है.

डीएम ने आज दीघा, पाटीपुल और शिवा घाट समेत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया और जरुरी दिशा निर्देश दिए.  निरीक्षण के समय जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के साथ बुडको के पदाधिकारी, वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी और अभियंता उपस्थित थे.

Related Post