पटना जिले के कई प्रखंडोें में आज हर तरफ यही आवाज सुनाई दे रही थी. पटना डीएम संजय अग्रवाल के सख्त रुख के बाद जिले में शौचालय निर्माण में जहां तेजी आई है वहीं महिलाएं खुद ही अपने घर में शौचालय बनाने में जुट गई हैं.
डीएम की समीक्षा के बाद शुक्रवार को हर प्रखंड में जागरूकता रैली निकाली गई. महिलाओं ने शपथ लिया कि शौचालय बनाकर ही दम लेंगे. आज पटना के सभी प्रखंडों के लगभग 100 गाँव में निकाली गई जागरूकता रैली.
डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रत्येक प्रखंड 2 अक्टूबर तक कम से कम एक पंचायत ODF करें. जिलाधिकारी के इस कड़े रूख से ग्रामीणों में विशेष रूप से महिलाओं में काफी ख़ुशी देखी जा रही है. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को चेतावनी दी गई कि कार्य में तेजी लाए तथा जितने भी लंबित भुगतान हैं, उसका शीघ्र भुगतान करें. बता दें कि अब तक पटना जिला में 42 पंचायतें 791 वार्ड ODF हो चुके हैं. इनमें मोकामा प्रखंड द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया है.