गांधी मैदान में बॉलीवुड कलाकारों से रुबरू होंगे पटनाइट्स

पटनाइट्स का दशहरा इस बार रंगीन बनाने की पूरी तैयारी है. इसके लिए बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग और श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति ने शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रुप दिया. एक अक्टूबर को शाम सात बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दशहरा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. कला संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. पिछले कई दिनों से जारी बारिश ने हालांकि आयोजकों के लिए खासी दिक्कतें खड़ी कर दी हैं लेकिन कोई कोर कसर बाकी ना रह जाए इसके लिए पटना कमिश्नर आनंद किशोर ने एक दिन पहले गांधी मैदान स्थित समारोह स्थल का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए. तैयारियों की समीक्षा के बाद आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि दशहरा महोत्सव कार्यक्रम की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं. बारिश की वजह से गाँधी मैदान में जगह-जगह पर जल जमाव और कीचड़ को देखते हुए ब्रिक सोलिंग और बालू भरने के आदेश दिए गए हैं. इस वर्ष आयोजित हो रहे ‘दशहरा महोत्सव’ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है- ‘प्रशासन को आम जनता के करीब लाना, उनके लिए मनोरंजन की व्यवस्था तथा प्रशासन के प्रति लोगों में सकारात्मक भावना जगाना तथा बिहार की सांस्कृतिक पहचान से लोगों को रू-ब-रू कराना.’ इन कलाकारों से रोशन होगा गांधी मैदान का दशहरा-