पटना में छापेमारी करती निगरानी की टीम
निगरानी टीम ने शिक्षक मो शहाबुउददीन की चल अचल संपित्त का खुलासा करते हुये बताया कि शिक्षक शहाबुउददीन के नाम से सात जमीन का डीड मिला है. शिक्षक के नाम से फुलवारीशरीफ में 4 जमीन का डीड, नेउरा में 1 जमीन का डीड, मदनपुर औंरगाबाद में 2 जमीन का डीड, शिक्षक की पत्नी के नाम से बराटपुरा में 2,मदनपुरा औरंगाबाद में 3 जमीन का डीड मिला है. इसके अलावा फुलवारीशरीफ मकान से नकद बारह लाख 47 हजार 500 सौ रूपये और मदनपुर औंरगबाद मकान से एक लाख 69 हजार रूपये मिले हैं. शिक्षक के नाम से विभिन्न बैंको में5 लाख 25 हजार और पत्नी के नाम से बैंकों में एक लाख 50 हजार रूपये जमा हैं. सहारा क्यू शाॅप में 50 हजार रूपये ,पत्नी के नाम से केवी पी में 50 हजार,LIC में 1 लाख रूपये का निवेश का कागजात भी मिला है. शिक्षक के नाम से एक बोलेरो गाड़ी भी मिली है. जेवर का चार लाख रसीद भी मिला है.