गोलीबारी का आरोपित गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

By Amit Verma Feb 16, 2017

नौबतपुर के शिवम मिष्ठान में गोलीबारी मामले का आरोपित गिरफ्तार

चौधरी के पास से हथियार-कारतूस भी बरामद 




पटना के नौबतपुर बाजार में पिछले महीने “शिवम मिष्ठान” में रंगदारी को लेकर हुई गोलीबारी मामले में विशेष पुलिस ने बुधवार को भोजपुर जिला के बेलाउर निवासी प्रकाश को फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कोरजी महमदपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रकाश अपने ननिहाल महमदपुर आया हुआ है।

बता दें कि गत 4 जनवरी को रंगदारी की मांग को लेकर इस दुकान में गोलीबारी हुई थी, जिसके विरोध में नौबतपुर बाज़ार 5 दिनों तक बंद रहा था. गोलीबारी मामले में दुकानदार नवरत्न प्रसाद निराला ने चेचौल के मुचकुंद सहित चार लोगों के विरुद्ध नौबतपुर थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने 5 जनवरी को हीं चेचौल के गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कुख्यात रणजीत चौधरी गिरोह का शार्प शूटर प्रकाश चौधरी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. 

रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत

Related Post