बिहार में आज 3600 से ज्यादा नये मामले


21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये
27 लोगों ने कोरोना को हराया

बिहार में 3646 नए मरीज शुक्रवार को मिले हैं जबकि पटना में 566 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. आज कुल 12 लोगों की मौत बिहार में कोरोना संक्रमण से हुई है जिनमें से पटना एम्स में शुक्रवार को 8 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजो में 21 मरीजोंं की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. बिहार में अब 7179 4 कोरोना पॉजीटिव मरीजों में 46265 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 400 लोगों की इस संक्रमण से अब तक मौत हो चुकी है.




एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शुक्रवार को मुजफरपुर के 40 वर्षीय डॉ संजीव कुमार, कटिहार के 63 वर्षीय डॉ डी एन पोद्दार, कुर्जी की 82 वर्षीय मुन्नी देवी, कैमूर के 70 वर्षीय तेजनारायण पाण्डेय, न्यु अजीमाबाद कालोनी के 74 वर्षीय मंसूर आलम, हाजीपुर के 34 वर्षीय रतन राज सिंह, छज्जू बाग पटना के 57 वर्षीय हरीश चंद्र जबकि औरंगाबाद के 80 वर्षीय रघुवीर प्रसाद गुप्ता की कोरोना से मौत हो गयी. वहीं शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 21 नये मरीजोंं की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसमेंं पटना के 12, पश्चिम चंपारण, बेगुसराय, भागलपुर, हाजीपुर के मरीज शामिल हैं.
इसके अलावा एम्स में 27 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

अजीत

Related Post