पटना में लगातार बढ़ रहे मामले

राजधानी पटना में 300 के करीब पहुंचा आंकड़ा

पटना के फ्रेजर रोड स्थित टुड्डू इमाम भवन को सील कर दिया गया है. यहां दार्जिलिंग से पटना लौटे बीएमपी 1 के जवान में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. उसके साथ रहने वाले 10 लोगों को कोरेनटाइन किया गया है और उनके भी सैंपल लिये गए हैं.




पटना में मंगलवार को 6 नये मरीज मिले हैं. इनमें से एक सिपारा, फुलवारी शरीफ , एक जक्कनपुर , एक मनेर और एक दानापुर में मिला है. पटना में ताजा जानकारी के मुताबिक कुल कोरोना पॉजीटिव 297 मरीज हैं. इनमें से 209 ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 2 मरीजों की मौत हुई है. वहीं औरंगाबाद जिले में 8 पॉजीटिव मरीज मिलने के साथ संक्रमितों की संख्या 95 हो गई है. इधर गोपालगंज जिले में 11 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज़ मिले हैं. गोपालगंज में पॉज़ीटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 150 हो गया है. इनमें से अबतक 100 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं. मंगलवार को जो 11 लोग संक्रमित मिले हैं वे सभी जिले के भोरे प्रखंड के हैं. बांका में 15 नये मरीजों के साथ संख्या बढ़कर 152 तक पहुंच गई है. जो पॉजीटिव मरीज आज सामने आए है उसमें 11 होम क्वारंटाइन में थे जबकि चार प्रखंड क्वारंटाइन में रह रहे थे. 152 में से 80 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

इधर दरभंगा में भी हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. सिर्फ शहरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले के हनुमान नगर में एक, बहादुरपुर में 2 लोग और शहर में भी 2 लोग संक्रमित मिले हैं. यहां कोरोना पॉज़ीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है. अब तक 61 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है.

बिहार में अब कोरोना तेजी से 6000 के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है. खबर लिखे जाने तक बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5455 हो चुकी है. जबकि 2770 लोग ठीक हो चुके हैं. 33 लोगों की अब तक मौत हुई है. पटना 297 मरीजों के साथ टॉप पर है. इसके बाद बेगूसराय में 282, खगड़िया में 279 और भागलपुर में 269 मरीज हैं.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post