पटना जिला प्रशासन महापर्व छठ के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. जिला प्रशासन की ओर से विशेष तौर पर सुरक्षित और खतरनाक घाट चिन्हित किए गए हैं. सुरक्षित घाटों पर छठ व्रतियों के लिए सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं. इन सब के बीच जिला प्रशासन ने छठ व्रतियों से खास अपील की है. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि ज़िला प्रशासन द्वारा नदी एवं तालाब पर कई सुरक्षित और सुविधायुक्त घाटों का निर्माण किया गया है. लेकिन यह ध्यान रखा जाए कि गंगा का जल-स्तर बढ़ा हुआ है. कुमार रवि ने कहा कि कई नदी घाट ख़तरनाक घोषित हैं. छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि सावधानीपूर्वक सुरक्षित नदी घाटों पर ही पूजा के लिए जाएँ. नदी घाट के जो हिस्से पीले रंग के कपड़े से घिरे हैं उसी हिस्से का इस्तेमाल करें. लाल कपड़े से घिरे हिस्से में नहीं जायें.
प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि प्रशासन के द्वारा कृत्रिम तालाब भी बनाये गए हैं उसका इस्तेमाल करें. श्रद्धालु घर की छत पर पूजा कर सकते हैं. प्रशासन द्वारा सभी वार्डों में गंगा जल भी भेजा रहा है.
उन्होंने कहा कि छठ के दिन ट्रैफिक की व्यवस्था के लिए कई पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं. वहाँ पार्किंग के लिए उसी का इस्तेमाल करें.
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने सभी छठव्रतियों को छठ की शुभकामनाएँ दी हैं .
pncb