24 घंटे में दो जगहों से चार शव बरामद
श्मशान घाट से बरामद हुए एक परिवार के तीन लोगों के शव
नदी किनारे से पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
न्यू बाइपास से बोरे में लिपटा युवक का शव बरामद
एक तरफ चंपारण सत्याग्रह शताब्दी को लेकर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा किया जा रहा है. दूसरी तरफ पटना पुलिस के इस दावे का मजाक बना रहे हैं अपराधी. रविवार को पटना के 2 इलाकों से 4 लोगों से शव बरामद किए गए हैं. सबसे पहले राजधानी के न्यू बाइपास पर बोरे में लिपटा एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. शव को देखने से लगता है कि उसकी हत्या कहीं और करने के बाद उसका शव बाइपास किनारे फेंक दिया गया. दूसरी वारदात पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के सवलपुर श्मशान घाट के पास की है जहां एक 40 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय पुरुष और 12 वर्षीय एक किशोर के खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई . ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया.
तीनों की हत्या बेरहमी से ईंट पत्थर से कुचल कर की गई थी. इलाके में ट्रिपल मर्डर की घटना सुन कर लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गुस्सा देखा गया.
जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने आक्रोश जताते हुए सभी शव को अपने घर ले गए, मृतकों की पहचान गुलमहियां चक निवासी उपेंद्र राय, पत्नी इन्दु देवी और पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पटना से अरुण