कमिश्नर ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

By Amit Verma Oct 6, 2016

छठ पर्व की तैयारी को लेकर पटना जिला प्रशासन इस बार खासी सतर्कता बरत रहा है. गंगा में इस बार जलस्तर ज्यादा है और कई घाटों पर खतरनाक स्थिति को देखते हुए पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने गुरुवार को डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट घाट, अंटा घाट, बीएन काॅलेज घाट, महेन्द्रु घाट, बांस घाट, पहलवान घाट, कुर्जी घाट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशानिर्देश जारी किए. निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल,  बुडको के एमडी अमरेन्द्र कुमार सिंह, पुल निर्माण निगम के मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक बुडको, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के एजेंसी के प्रतिनिधि, जिला प्रशासन के सभी अपर समाहर्ता और अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

38edc13b-f7e5-4db7-b1b0-bf59fe64209739edb807-72f5-4ea0-9b64-1c9e75c8b327 722fb410-5ee8-4681-b0e6-4c8129d03389 ac908e6e-29b4-4563-b0af-8a59649f6fc8




Related Post