‘3 तक हर हाल में पूरा हो छठ घाटों पर काम’

By Amit Verma Oct 31, 2016

छठ महापर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, घाटों पर इंतजाम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगे हैं. सोमवार को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बुडको के अंतर्गत आने वाले पटना के छठ घाटों का निरीक्षण किया.unnamed-1 unnamed-2

पटना डीएम और बुडको के एमडी के साथ निरीक्षण के दौरान आनंद किशोर कलेक्ट्रेट घाट पर इंतजाम को लेकर नाखुश दिखे. उन्होंने संबंधित एजेंसियों को हर हाल में 3 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए. इसके लिए आयुक्त ने दिन के साथ रात में काम करने और मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिेए हैं.unnamed-3




पटना आयुक्त ने आज कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रू घाट, बुद्ध घाट, बाँस घाट, पहलवान घाट, राजापुल घाट, एलसीटी घाट, घाट संख्या-83, 88, 93, इत्यादि का निरीक्षण किया. unnamed

पटना आयुक्त खासकर कलेक्ट्रेट घाट पर किए गए इंतजाम से खासे असंतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि वे इस घाट का औचक निरीक्षण रात में भी करेंगे, ताकि रात में भी कार्य होना सुनिश्चित किया जा सके.

Related Post