पटना में इस बार छठ व्रतियों के लिए प्रशासन की ओर से बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं. गंगा नदी के किनारे स्थित लगभग सभी घाटों पर दिन-रात एक करके घाटों पर सारे जरूरी इंतजाम किए गए हैं. ना सिर्फ साफ-सफाई बल्कि पब्लिक यूटिलिटी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसके लिए पिछले करीब दो हफ्ते से पटना डीएम खुद कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा समय-समय पर पटना के आयुक्त आनंद किशोर भी छठ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पटना जिला प्रशासन ने इस बार छठ को लेकर एक विशेष एप भी जारी किया है. इस एप के जरिए श्रद्धालु पटना के सभी घाटों की पूरी जानकारी मोबाइल के बस एक क्लिक पर ले सकेंगे. शुक्रवार रात तक पटना डीएम घाटों पर किए गए इंतजाम का जायजा लेते दिखे. इसके पहले आज दिन में छठ घाटों पर तैनाती से पहले दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया गया.
ये तो रही छठ घाटों की बात. घाटों के अलावा पटना में बड़ी संख्या में लोग पार्कों में भी अर्घ्य देने पहुंचते हैं. इसे देखते हुए कंकड़बाग के शिवाजी पार्क सहित कई पार्कों में स्थित फाउंटेन में घाट बनाए गए हैं.