अपनी एक से बढ़कर एक पहल के लिए मशहूर पटना जिला प्रशासन ने इस बार एक और बड़ा कदम उठाया है. पटना जिला प्रशासन ने इस बार छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए एक खास मोबाइल ऐप तैयार किया है, जिसमें छठ, छठ घाट, ट्रैफिक के साथ कई अन्य जानकारी भी लोगों को एक साथ मिल जाएगी.
बुधवार को पटना कमिश्नर आनंद किशोर ने अपनी तरह का अनोखा ये छठ ऐप लॉन्च किया. इस मोबाइल ऐप का नाम है ‘छठ पूजा पटना’. इसके ऐप से छठ महापर्व मना रहे पटना के श्रद्धालु कई तरह की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
श्रद्धालु इस ऐप को अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. महज 12 MB साइज के इस ऐप को डाउनलोड करने पर पटना में रहने वाले छठ श्रद्धालु कई समस्याओं का समाधान बस एक क्लिक पर पा सकते हैं.
यानि पटना के सभी घाट, वहां उपलब्ध सुविधाएं, खतरनाक घाट, हर घाट से जुड़े नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर, घाट तक पहुंचने का रास्ता, हर घाट के लिए बनाई गई पार्किंग से लेकर और भी कई अहम जानकारियां दी गई हैं.