पटनाइट्स के लिए जल्द खुलेगा सबसे बड़ा चिल्ड्रेन पार्क

By Amit Verma Apr 29, 2017
राजधानी में सबसे बड़ा चिल्ड्रेन पार्क जल्द होगा शुरू
एक साथ 250 बच्चे कर पाएंगे इंज्वाय
हर उम्र के बच्चों के लिए होगी खेल-कूद की सामग्री

पटना में अगले एक महीने के अंदर ही एक शानदार चिल्ड्रेन पार्क शुरू होने वाला है. 325 फीट लम्बे और लगभग 29 फीट चौड़े यानि करीब 10 हजार वर्गफीट के इस चिल्ड्रेन पार्क में एक साथ 250 बच्चे मनोरंजन कर सकेंगे. पटना के गांधी मैदान में शुरू हो रहा ये पार्क कई खूबियों से लैस होगा. 42 प्रकार की खेल और मनोरंजन की सामग्रियों से सज्जित इस पार्क में हर उम्र के बच्चे इंज्वाय कर सकेंगे.




पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनन्द किशोर के निर्देशन में गाँधी मैदान में बन रहे इस पार्क का शनिवार को आयुक्त ने निरीक्षण किया और जल्द से जल्द इसके बाकी बचे काम को पूरा करने का निर्देश दिया. बता दें कि इस MAPS यानि मल्टी एक्टीविटीज प्ले सिस्टिम में डबल रोलर स्लाइड, जम्बो स्प्रिंग राइडर, डक स्प्रिंग राइडर, रॉकिंग बोट सहित कई आकर्षक सामग्रियां सभी आयु वर्ग के बच्चों को आकर्षित करेंगी. इस पार्क के अंदर जिन पेड़ों को काटा गया है उनके तना को भी कलात्मक रूप से काटकर बैठकी बनवाने का निर्देश दिया गया है.

20 मई तक पार्क शुरू होने की संभावना

चिल्ड्रेन पार्क में इन्ट्री फी- 5 रू

प्रतिदिन सुबह 5 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा

पार्क में दो शिफ्ट में 2-2 गार्ड निगरानी के लिए होंगे

हाइमास्ट लाइट के अलावा सोलर लाइट भी होगा

 

Related Post