पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी
6 मार्च को हुए बाढ़ कैश लूटकांड का खुलासा
लूटे गए 60 लाख में से 45 लाख कैश बरामद
तीन कुख्यात समेत 4 गिरफ्तार, एक फरार
पटना SSP महाराज ने बताया कि कैसे पकड़े गए ये कुख्यात-
पटना एसएसपी मनु महाराज की विशेष टीम ने इस बार एक साथ कई बड़े मामलों का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. पटना जिले के बाढ़ में 6 मार्च को पंजाब नेशनल बैंक की बेलछी शाखा के गेट पर हुए 60 लाख के लूट और तीन लोगों की हत्या मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक ही परिवार के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे हुए खुलासे के बाद पुलिस ने पिछले दिनों सोहसराय बैंक लूट, फतुहा में ASI से पिस्टल लूट और बाढ़ में SI की हत्या मामले का भी खुलासा कर दिया है. हालांकि पुलिस से लूटे गए हथियार अभी तक बरामद नहीं हुए हैं. सबसे बड़ी बात जो इस कांड में सामने आई कि एक ही परिवार को चार लोग सभी मामलों में शामिल थे. ललन, मनीष और इनके पिता शिवशंकर सिंह. इनके अलावा इनका एक औऱ भाई इस मामले में फरार है. पुलिस ने इनके पास से 45 लाख कैश के अलावा एक पिस्टल, मैगजीन, 15 जिन्दा कारतूस, एक नाली बंदूक और दो नाली बंदूक बरामद किया है.