पटना समेत पूरे बिहार में हुई झमाझम बारिश
भीषम गर्मी से लोगों को मिली राहत
मॉनसून से पहले की बारिश से पानी-पानी हुआ पटना
बारिश से आम-लीची को होगा फायदा
मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था. कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो इस बारिश से ज्यादातर फसलों को फायदा होगा.
पटना स्थित इंडियर काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च(ICAR) के वैज्ञानिक डॉ उज्ज्वल ने बताया कि इस वक्त मूंग की फसल को इस बारिश से नुकसान होगा, लेकिन खरीफ की बुआई के लिए ये बारिश बड़े काम की है क्योंकि इससे मिट्टी में म्वायश्चर(नमी) बढ़ेगा जो धान की रोपनी के वक्त काम आएगा. इस बारिश से आम और लीची की फसल को सबसे ज्यादा फायदा होगा और इससे इन फलों को जरूरी नमी मिलेगी जो उनके प्राकृतिक टेस्ट के लिए आवश्यक होती है.