थाना परिसर में लगी आग
परिसर में खड़े ट्रक में भी लगी आग
सोमवार की दोपहर पटना हवाईअड्डा थाना परिसर में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि परिसर में खड़े ट्रक को भी चपेट में ले लिया. पुलिसकर्मियों ने अपने स्तर से आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि तुरंत परिसर में फैल गयी. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पया.
इस संबंध थानेदार देव कुमार ने बताया कि किसी ने सिगरेट पी कर परिसर में फेंक दिया होगा जिससे सूखे घास में अचानक आग लग गयी. हवा तेज होने के कारण आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि परिसर में खड़े ट्रक को चपेट में ले लिया. ट्रक का पिछला भाग पूरी तरह से जल गया.
फुलवारी से अजीत