बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे यात्री

पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब टेक ऑफ के वक्त पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट का इंजन फेल कर गया. इसके बाद पायलट ने काफी सूझ-बूझ से काम लिया और तुरंत विमान के सभी इमरजेंसी एग्जिट खोल दिया. इससे सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए.




इंडिगो की फ्लाइट में आई गड़बड़ी के बाद पटना एयरपोर्ट से सारे ऑपरेशन रोक दिए गए. इस दौरान कई वीआईपी भी एयरपोर्ट पर फंस गए. GST पर संसद भवन में होने वाले समारोह में शामिल होने जा रहे बीजेपी नेता सुशील मोदी, केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और सांसद अरुण कुमार भी इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर ही फंस गए.

देखिये कैसे यात्रियों को बचाया गया-

करीब डेढ़ घंटे बाद खराब हुए विमान को रनवे से हटाकर फ्लाइट्स को फिर से शुरू किया गया.

Related Post