पटना एयरपोर्ट के पास निर्धारित मानक से ज्यादा ऊंचाई वाले मकानों को तोड़ा जाएगा. पटना एयरपोर्ट पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि प्रावधानों के मुताबिक ऐसे भवनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए इन्हें तोड़ा जाएगा. इस मीडिंग में एयरपोर्ट से विमानों के निर्बाध उड़ान के लिए विभिन्न विभागों के बीच सही कोऑर्डिनेशन को लेकर कई बातों पर चर्चा हुई.
- मीटिंग में कमिश्नर के अन्य निर्देश-
रेलवे तथा वन विभाग एयरपोर्ट की चाहरदीवारी के बाहर 15 मीटर (50 फीट) के क्षेत्र में लगे सभी पेड़ो को कटवाएँ जिसमें चाहरदीवारी से 20 फीट के क्षेत्र में कोई पेड़-पौधा नहीं हो. वहाँ CISF कमान्डेन्ट की पेट्रोलिंग करने का निर्देश - बिहार स्टेट हैंगर को निर्धारित मानक के अनुसार सुरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए एक्स-रे मशीन, हैण्ड मशीन डिटेक्टर और डोर मेटल डिटेक्टर लगाने हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के स्तर से तथा हवाई अड्डा की ओर से सुरक्षा मानकों के अनुरूप कार्रवाई समादिष्ट CISF के स्तर से करने का निदेश
- पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी और विमानपत्तन प्राधिकरण, पटना के अभियंता पटना हवाई अड्डों के नजदीक से होकर गुजरने वाले नाले और ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण करेंगे और उसकी अपेक्षित उढ़ाही एवं सफाई सुनिश्चित करायेंगे.
- हवाई अड्डा की सुरक्षा के प्रति आम लोगों को किया जायेगा जागरूक
- हर 6 महीने में हवाई अड्डा परिसर और आसपास के क्षेत्रों के पेड़ों की छंटाई एवं घासों की कटाई करने का निदेश.
पटेल चौराहा से IAS भवन तक ट्रैफिक लाइट लगाने के बिन्दु पर कार्यपालक पदाधिकारी नूतल राजधानी अंचल एवं विमानपत्तन प्राधिकरण के तकनीकी पदाधिकारी को संयुक्त रूप से ट्रैफिक लाइट की डिजाइनिंग करने का निदेश - नगर आयुक्त को हवाई अड्डा परिसर एवं हवाई अड्डा परिसर के आसपास के क्षेत्रों में नियमित/मांग के अनुरूप फॉगिंग कराने के निर्देश
पटना एयरपोर्ट सभागार में सम्पन्न इस बैठक में निदेशक, विमानपत्तन प्राधिकरण, पटना, समादेष्टा, सीआईएसएफ, पटना, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, पटना, एयरपोर्ट बिहटा के विंग कमान्डर के अलावा इंडिगो, गो एयर लाइन्स, एयर इंडिया, वन विभाग और नगर परिषद् फुलवारीशरीफ के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.