नर्सिग स्टाफ के साथ मारपीट का मामला पहुंचा दिल्ली 

By pnc Jan 7, 2017

फेडेरेशन ने दिल्ली में निकाला कैंडल मार्च

जूनियर डॉक्टरों ने की थी मार पीट 




मरीजों के इलाज के साथ भी हड़ताल जारी  

शनिवार से एम्स में प्रदर्शन की इजाजत नहीं – एम्स प्रबंधन 

  

फुलवारीशरीफ . पटना एम्स के जूनियर डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ का विवाद चौथे दिन भी नही थमा . नर्सिग स्टाफ  का शांतिपूर्ण प्रदर्शन एंव हडताल के बाबजूद श्फ्टि वाइज अदला बदली कर नर्सिंगकर्मीयों ने मरीजों की देख भाल की. उधर एम्स पटना के जूनियर डाक्टरो और नर्सिंग स्टाफ का मामला दिल्ली पहुँच गया . शनिवार को आल इंडिया गवरमेंट नर्सेज फेडरेशन के बैनर तले पटना एम्स नर्सिंग स्टाफ के समर्थन मे दिल्ली के जंतर मंतर पर कैंडल मार्च करके एम्स पटना के जूनियर डाक्टरों के खिलाफ कारवाइ की मांग भी किया गया  . इस विवाद में एम्स प्रबंधन ने फरमान जारी कर दिया है की एम्स संसथान में शनिवार से किसी तरह की धरना प्रदर्शन की मनाही कर दी है . ऐसा दिल्ली हाईकोर्ट के एक आदेश के हवाले से किया गया है. प्रदर्शन की मनाही के बाद अब विवाद तूल पकड़ता जा रहा है.

पटना एम्स नर्सिंग स्टाफ के उपाध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि मरीज की सेवा सर्वेपरि है. एम्स में दूर दराज से आने वाले मरीजो और उनके परिजनों की परेशानी को देखते हुए हड़ताल के साथ ही इलाज में ड्यूटी बजाया जा रहा है. इसमें नर्सिंग स्टाफ अदला बदली कर अपनी सेवा दे रहे हैं. चौथे दिन हड़ताल के बावजूद भी नर्सिंग स्टाफ कर्मियों ने मरीजों की भीड़ को देखते हुए उनको किसी तरह की परेशानी न हो इस के लिए श्फ्टि वाइज अपना योगदान दिया . इसके साथ ही प्रशासनिक भवन के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी करते रहे . दीपक ने यह भी बताया कि एम्स प्रशासन ने रविवार से एम्स परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति भी नही दे रही है . ऐसे में स्थानीय  पुलिस प्रशासन से अनुमति लेकर एम्स गेट के बाहर में शांतिपूर्ण  प्रदर्शन  जारी रहेगा.उन्होंने कहा की जब तक जूनियर डाक्टरों पर कार्रवाई नहीं होगी उनलोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा . उन्होंने इस पुरे मामले में एम्स प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि एम्स प्रशासन की दादागीरी बिलकुल बर्दास्त नही किया जाएगा . उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा की एम्स प्रशासन भी जूनियर डाक्टरों को पीछे से समर्थन कर रही है.  पटना एम्स के उप अधीक्षक डा योगेश ने बताया कि जूनियर डाक्टर और नर्सिग स्टाफ का मामला   सुलझा लिया जाएगा. इसके लिए जांच कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद करवाई की जाएगी.  डॉ योगेश ने कहा की दिल्ली हाईकोर्ट का एक आदेश सभी एम्स अस्पतालों के लिए है की संसथान परिसर के अंदर किसी तरह की प्रदर्शन की इजाजत नही होगी.

रिपोर्ट -फुलवारीशरीफ  से अजीत कुमार 

By pnc

Related Post