पटना के फुलवारीशरीफ स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बड़ी संख्या में स्टोरकीपर के पद पर बहाली हो रही है. स्टोरकीपर क्लर्क के कुल 85 पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई है.
क्लिक करें नीचे दिए गए लिंक पर
https://www.aiimspatna.org/advertisement/skc14619.pdf
इस पद के लिए अप्लाई करने वालों को केवल एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी. 18 से 30 वर्ष तक के युवा इसमें आवेदन दे सकते हैं.
इसके अलावा लीगल असिस्टेंट,
कैशियर( https://www.aiimspatna.org/advertisement/cashierdeb13719.pdf ), चीफ कैशियर,
जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ( https://www.aiimspatna.org/advertisement/aaodeoghar13719.pdf )
टेक्निशियन ( https://www.aiimspatna.org/advertisement/cssd29619.pdf ) और कई अन्य पदों के लिए भी पटना और देवघर एम्स में अप्लाई कर सकते हैं. जिसकी अंतिम तिथि 12 अगस्त है.