टेस्टिंग बढ़ी तो पटना में तेजी से बढ़ा आंकड़ा

By dnv md Jul 26, 2020 #corona update

पटना में 6433 मेंं से 3814 मरीज हुए स्वस्थ

पटना सहित पूरे बिहार में जैसे-जैसे टेस्टिंग बढ़ी है वैसे वैसे मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. रविवार को भी 2805 नए मरीज बिहार में मिले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 620 मरीज पटना में मिले हैं. पटना के एम्स और एनएमसीएच में आज कुल 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की सूचना है. इनमें से 9 मरीजों की मौत इलाज के दौरान पटना एम्स में हुई है जबकि चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत एनएमसीएच में हुई है. एनएमसीएच में एक अन्य संदिग्ध मरीज की मौत भी हुई है.




पटना एम्स में रविवार को 9 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजो में 24 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पश्चिम चंपारण के 58 वर्षीय दीपक कुमार गुप्ता, औरंगाबाद के 70 वर्षीय मिनहाज नकीब, पश्चिम चंपारण के 72 वर्षीय ध्रुव नारायण, मुंगेर के 52 वर्षीय विनोदक कुमार, बोरिंंग रोड के 49 वर्षीय रूपेश श्रीवास्तव, समस्तीपुर के 66 वर्षीय शिवाजी पासवान, मुंगेर के 75 वर्षीय डी एन चैधरी, रोहतास के 60 वर्षीय विनोद कुमार जैन और जक्कनपुर के 51 वर्षीय राजु प्रसाद की कोरोना से मौत हो गयी है. वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 24 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसमे पटना के 15 व्यक्ति, दरभंगा, वैशाली, सारण, रोहतास, गोपालगंज, भागलपुर, जहानाबाद, समस्तीपुर के मरीज शामिल हैं.


इसके अलावा एम्स में 28 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

अजीत

By dnv md

Related Post