अब पटना में भी सस्ती दर पर हो सकेगा MRI
पटना AIIMS में शुरू हुई MRI की सुविधा
दिल्ली AIIMS की दर पर पटना AIIMS में भी होगी जांच
पटना AIIMS में शुक्रवार से MRI की सुविधा का शुभारंभ हुआ. इसका इंतजार लंबे समय था. क्योंकि मार्केट में MRI कराने में मरीजों को अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ती थी. अब AIIMS में इस सुविधा के शुरू हो जाने से राजधानी और इसके आस पास के इलाकों समेत राज्य के गरीब मरीजों को काफी राहत मिलेगी. इसकी जानकारी पटना AIIMS के अस्पताल अधीक्षक डॉ उमेश भदानी ने दी. उन्होंने कहा कि बाहरी मरीज भी अस्पताल में सस्ते दर पर MRI करा सकते हैं. पटना AIIMS सरकारी अस्पताल है और इसमें सबके लिए सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली AIIMS की दर पर पटना AIIMS में भी MRI जांच होगी. अभी यह सुविधा ट्रायल तौर पर शुरू हुई है जिसमें पहले दिन चार से पांच मरीजों की MRI जांच की गयी है.
रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत