43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए एडमिट, 37 लोगों ने कोरोना को हराया, मिली छुट्टी
फुलवारी शरीफ ।। पटना एम्स में गुरूवार को पटना, सासाराम, नालंदा, मुजफरपुुर समेत 6 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजोंं को एडमिट किया गया है. इनमेंं सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं. अच्छी खबर है कि एम्स में 37 लोगों ने आज कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं गुरूवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 309 मरीजों का इलाज चल रहा था.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स मेंं पटना हाईकोर्ट की सहायक सेक्शन इंजीनियर सायरा बेगम ,कंकड़बाग के 85 वर्षीय श्रीश प्रसाद, रोहास के 68 वर्षीय दुर्गा प्रसाद केशरी, पाटलिपुुत्रा के 89 वर्षीय कृष्ण किशोर प्रसाद, नालंदा के 58 वर्षीय अनिल कुमार सिंह, राजीव नगर के 59 वर्षीय निर्भय कुमार सिंह जबकि मुजफरपुर के 39 वर्षीय सिद्धार्थ सिन्हा की मौत कोरोना से हो गयी है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 43 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजोंं को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है जिसमेंं पटना के सबसे ज्यादा 25 लोगोंं समेत अरवल, झारखंड, पूर्वी चंपारण, सिवान, मुंगेर, राजस्थान, बक्सर के मरीज शामिल हैं.
अजीत