एम्स में इलाज के दौरान बदइन्तजामी का वीडियो वायरल

पटना एम्स में कोरोना वार्ड में मरीजो के इलाज में भारी लपरवाही की बाते सामने आ रही है. कोरोना संक्रमित परिवार के एक मरीज जिनका एम्स के कोविड वार्ड में इलाज चल रहा है उसे देखने मरीज की बेटी कोविड वार्ड में दाखिल हो गयी. कोविड वार्ड में जाकर अपने पिता को शौच किये कपड़ो में देख युवती बिफर पड़ी और एम्स के गार्ड एवं नर्सो पर जमकर बरसी. इस दौरान मरीज की सेवा और इलाज करने एवं गंदे कपड़ो को बदलने के बजाए उलटे एम्स कर्मी उस युवती पर गुस्सा हो गये की वे कोविड वार्ड में कैसे दाखिल हो गयी. एम्स के कोविद वार्ड में कोरोना के मरीजो के इलाज में घोर अनियमितता और लापरवाही बरते जाने की जानकारी देने वाली यवती ने खुद को भी कोरोना पॉजिटिव बताते हुए कहा की उनके परिवार के कई लोग कोरोना से संक्रमित है और उनके पिता का इलाज एम्स कोविड वार्ड में चल रहा है लेकिन कई दिनों से उनकी कोई सही सही जानकारी नहीं मिल रही थी तो वे खुद ही एम्स में भर्ती अपने पिता को देखने कोविड वार्ड में घुस गयी.

युवती ने वायरल वीडियो के जरिये जानकारी दिया है कि एम्स के कोविड  वार्ड में मरीजो को सही ढंग से इलाज और सेवा नही किया जा रहा है इससे मरीज अपने स्तर से किसी तरह इलाज करा रहे हैं वहीँ जो मरीज लाचार और वृद्ध हैं उनके लिए की विशेष वयवस्था नही है. युवती ने बताया है कि उनके पिता के बेड के आस पास के मरीजो ने बतया की दो दिन से कोइ देखने नही आया और यहाँ तक की पानी पिलाने के लिए भी कोई नही पहुंचा है. इस सम्बन्ध में एम्स के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही हुए. सूत्रों का कहना है की कोविड वार्ड में बद  इन्तेजाम का वीडियो चार पांच दिनों पहले का है. बहरहाल वीडियो चार पांच दिन पुराना ही सही लेकिन एम्स के कोविड वार्ड की बदहाली को बयां कर रही है.




पटना से अजीत

By dnv md

Related Post