पिछले कुछ दिनों में अगलगी की घटनाओं में जबरदस्त बढ़ोतत्तरी हुई है. इसका बड़ा कारण तेज हवाओं के साथ लोगों की लापरवाही है. सब कुछ जानते हुए भी लोग आग को लेकर असावधानी बरतते हैं, जिसके कारण बड़ी घटना हो जाती है. ये कहना है बिहार अग्निशमन सेवा के महानिदेशक पारस नाथ राय का. पारस नाथ राय ने यह भी कहा कि अगलगी से बचाव की सावधानियाँ केवल अग्नि सुरक्षा सप्ताह तक सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि लोगों को जीवन में इसका सदैव पालन करना चाहिए.
बता दें कि बिहार समेत पूरे देश में 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर रविवार को पटना में बिहार अग्निशमन सेवा एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में अग्नि सुरक्षा दौड़ का आयोजन किया गया. राजधानी के पुरी, SK पुरी चिल्ड्रेन पार्क से बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ को रवाना किया. यह दौड़ राजधानी वाटिका, इको पार्क में समाप्त हुई.
इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने राज्य में अगलगी की घटनाओं पर चिन्ता प्रकट की. उन्होंने खेत- खलिहान एवं झोपड़ियों में होने वाली अगलगी से बचाव के लिए विभिन्न उपायों की जानकारी दी. उन्होनें झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सुबह का खाना 9 बजे के पहले बना लेने और शाम का खाना 6 बजे के बाद बनाने की सलाह दी.
इस मौके पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य, डॉ उदय कान्त मिश्र, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज , यातायात पुलिस अधीक्षक पी के दास , प्रबंध निदेशक, सुधा डेरी, सुधीर कुमार सिंह , 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के समादेष्टा, विजय सिन्हा, एसडीआरएफ के उप-समादेष्टा, ए के झा तथा विभिन्न संथानों के प्रतिनिधि भी शामिल थे.