पटना प्रमंडल के कमिश्नर आनंद किशोर ने शनिवार को एक खास मोबाइल एप लॉंच किया. इस एप का नाम लीव इनफॉर्मेशन एप है. इसके जरिए पटना प्रमंडल से जुड़े सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपने लीव के अप्लाइ कर सकेंगे जिसे एप के जरिए ही उनके संबंधित अधिकारी सैंक्सन या रिजेक्ट कर सकेंगे.
लॉंच के दौरान पटना प्रमंडल के नालंदा, पटना, आरा, बक्सर, रोहतास और कैमूर के DM सहित सभी संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे. पटना आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि इस एप के जरिए पर्व त्योहारों के वक्त खास तौर से जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी की जा सकेगी. इसे एन आई सी ने डेवलप किया है और इसमें सभी संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर और उनकी छु्ट्टी की भी पूरी जानकारी उपलब्ध है. किस कर्मी ने कितना CL/SL लिया है, इसकी भी पूरी जानकारी इस एप पर उपलब्ध है.