बुधवार से पूरे देश में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित पर्यटन पर्व का शुभारंभ हो गया है. इसका उद्घाटन संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने पर्यटन मंत्री अल्फोंस कन्नथनम की उपस्थिति में नई दिल्ली के हुमायू किला में किया. इस अवसर पर विद्या शाह, मीरा भजन की प्रस्तुति देंगी और डॉ. सईदा हमीद, जाकिया जहीर और रेने सिंह दास्तान-ए-अमीर खुसरो प्रस्तुत करेंगे.




पर्यटन पर्व का समापन नई दिल्ली में तीन दिवसीय प्रस्तुतियों के साथ होगा।.23 से 25 अक्टूबर, 2017 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिल्प बाजार और फूड कोर्ट का आयोजन किया जाएगा. इनमें देश की सांस्कृतिक विविधता, लोक एवं शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत, हस्तकला, हथकरघा और विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों की पाक-कला का समन्वय होगा.

पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित पर्यटन पर्व, केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और भागीदारों के सहयोग से 5 से 25 अक्टूबर, 2017 से मनाया जा रहा है. इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यटन के लाभ, देश की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन और “सभी के लिए पर्यटन” के सिद्धांत को सुदृढ़ बनाना है.

विभिन्न राज्यों में इस दौरान प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है-

Ø  गुजरात में अहमदाबाद में 5 से 25 अक्टूबर तक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रकृति प्रेमी और वन्य जीव फोटोग्राफी पर आधारित होगी. खुश्बू गुजरात की कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 9 अक्टूबर तक गुजरात में जनजातीय उत्सव का आयोजन होगा.

Ø  महाराष्ट्र में 25 अक्टूबर तक राज्य के विभिन्न स्कूलों में वीडियो प्रदर्शन और महाराष्ट्र को खोजें विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. अदभूत महाराष्ट्र माझे प्रवास वर्णन पर मराठी और अंग्रेजी में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. होटल प्रबंध संस्थान मुंबई द्वारा शिवाजी पार्क में पर्यटन रैली निकाली जाएगी.

Ø  पश्चिम बंगाल में कोलकाता में पर्यटन दौड़ का आयोजन किया गया है. विद्यार्थियों और हितधारकों के लिए विरासत वॉक भी आयोजित की गई है.

Ø  उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होटल प्रबंध संस्थान लखनऊ द्वारा अतुल्य भारत के लिए दौड़ का आयोजन किया गया है. यह दौड़ बेगम हजरत महल पार्क से इमामबाड़ा तक रखी गई है. अतिथि देवोभव संवेदनशील कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ में बड़ा ईमामबाड़ा और छोटा ईमामबाड़ा में दुकानदारों, खोमचे वालों, रिक्शा चालकों और ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के लिए पर्यटकों और पर्यटन स्थलों के प्रति संवेदनशील कार्यक्रम चलाया जाएगा.

Ø  राजस्थान, जयपुर में होटल प्रबंधन संस्थान जयपुर एलबर्ट हॉल से बिरला मंदिर तक अतुल्य भारत के लिए दौड़ का आयोजन करेगा।.

Ø  ओडिसा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन होगा.

Ø  आंध्र प्रदेश में अमरावती में आंध्र प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के तत्वाधान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा.

Related Post