बसंतपंचमी को निकली भगवान पार्श्वनाथ की भव्य रथयात्रा

By om prakash pandey Jan 31, 2020

आरा. बसंतपंचमी के पावन अवसर पर जैन समुदाय के द्वारा भगवान पार्श्वनाथ की भव्य रथयात्रा श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर से निकाली गयी.

रथ पर भगवान के साथ सैकड़ो की संख्या में पुरुष-महिलाएं गाजे-बाजे के साथ शहर के धर्मन चौक, बिजली रोड, बड़ी चौक, गोपाली चौक होते हुये जेल रोड स्थित श्री 1008 दिगम्बर जैन चन्द्रप्रभु मंदिर पहुँचे. वहाँ भगवान जिनेन्द्र देव का भक्तिभाव से 108 कलशों से अभिषेक, पंचामृत अभिषेक, विशेष पूजन एवं शांतिधारा हुआ जिसमें शांतिधारा करने का सौभाग्य मिनाली-अभिषेक जैन को प्राप्त हुआ.




इस रथयात्रा महोत्सव में सौभाग्यशाली पात्रों का चयन समिति द्वारा लक्की ड्रा के द्वारा किया गया था.

जिसमें श्रीजी को विराजमानकर्ता अनुज कुमार जैन, सारथी विपुल कुमार जैन, कुबेर दिवांश जैन, प्रथम इंद्र-इंद्राणी मीनू-राकेश प्रसाद जैन एवं द्वितीय इंद्र-इंद्राणी के रूप में मिनाली-अभिषेक जैन को प्राप्त हुआ.

अभिषेक के पश्चात गुरुदेव आचार्य श्री 108 विपुल सागर महाराज जी का स्वर्णिम 45 वां संयम दीक्षा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर गुरुदेव का पाद-प्रक्षालन ब्र0 सुलोचना जैन एवं शास्त्र भेंट शील जैन जी को करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

दीक्षा दिवस के अवसर पर आचार्य गुरुदेव के संघ में आचार्य श्री 108 भद्रबाहु सागर महाराज ने कहा कि जैन मुनि बनने के लिए कठिन साधना की जरूर होती है दीक्षा आसानी से नहीं मिलती इसके लिए सांसारिक सुखों का त्यागकर कठोर तप-साधना करना पड़ता है, वहीं मुनि श्री 108 भरतेश सागर महाराज ने उपस्थित जन-समूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमने तो अपने दीक्षा गुरु का दीक्षा नही देखा पर आज उनके दीक्षा दिवस पर उनके कठिन त्याग, तपस्या और साधना को नमन करता हूँ जिन्होंने मुझे अपना शिष्य बनाया. मैं धन्य हूँ कि ऐसे महासंत की छाया में धर्म ज्ञान ग्रहण कर रहा हूँ . कार्यक्रम के समाप्ति पर सामुहिक वात्सल्य की व्यवस्था समाज के द्वारा था जिसे सभी भक्तों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संयोजक हेमन्त कुमार जैन, रौशन चन्द्र जैन, अखिलेश कुमार जैन, डॉ शशांक जैन, निलेश कुमार जैन, बिभु जैन, अमूल बंसल, मनोज जैन, अजय जैन, प्रीत चन्द्र जैन, धीरेंद्र चन्द्र जैन, सुबीर चन्द्र जैन, अतुल जैन, रीना जैन, रत्ना जैन, रेणु जैन, सविता जैन, पूर्णिमा जैन, शारदा जैन, रश्मि जैन, उषा जैन के साथ समाज के सभी युवक-युवतियों का भरपुर सहयोग रहा.

आरा से सावन कुमार की रिपोर्ट

Related Post