बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् आखिरकार 3 अक्टूबर को अपने नए भवन में शिफ्ट हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र स्थित इस नए भवन का उद्घाटन करेंगे. नए भवन का नाम ‘परिवेश भवन’ है जहां प्रदूषण से जुड़े जांच के लिए लैब भी उपलब्ध होगा. बता दें कि फिलहाल प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् का कार्यालय शास्त्री नगर के बेल्ट्रान भवन से चल रहा है. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव और विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह के साथ प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के सदस्य सचिव एस चन्द्रशेखर भी मौजूद रहेंगे.